PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालोर शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों और आहोर व सायला ब्लॉक मे आगामी 3 दिन तक पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। जालोर शहर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों तथा आहोर व सायला ब्लॉक में आगामी तीन दिन तक पेयजल सप्लाई आशिक रूप से बाधित।जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड जालोर के सहायक अभियंता राकेश कुमार सैनी ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्त्रोत नर्मदा परियोजना के तीनों पम्पिंग स्टेशन तेतरोल बागोड़ा उम्मेदाबाद में गत15 दिनों से विधुत वोल्टेज के उतार चढ़ाव के कारण जालोर शहर व आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों तथा आहोर और सायला ब्लॉक में पेयजल आपूर्ति अगामी तीन दिन तक आशिक रूप से बाधित रहेगी।