PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर जालोर एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 हजार की रिश्वत लेते हुए जिले के बागरा पटवारी पूरणमल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
20 हजार मांग रहा था पटवारी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी जालोर को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप था कि आरोपी पटवारी द्वारा परिवादी के बागरा स्थित कृषि भू-खण्ड का म्यूटेशन भरने की एवज में 20,000 रुपए रिश्वत की मांग कर लगातार परेशान किया जा रहा था।
रकम बरामद की
शिकायत के सत्यापन के बाद जोधपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में और एसीबी चौकी जालोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में टीम ने जालोर के मीरा दातार के पास ट्रैप कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पटवारी से 18,000 रुपए की रिश्वत राशि बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव एवं महानिरीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है, साथ ही उसके ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई भी की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
