PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली थाना इलाके में सामतीपुरा रोड के पास रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा हैं। इसी दौरान ब्रिज के ऊपर निर्माण के दौरान काम करते समय एक मजदूर असम निवासी जरून अली की गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जायेगा
पैर फिसलने से हुआ हादसा
जरून के साथ काम करने वाले दिलदार अली ने बताया कि असम निवासी जरून अली (30) पुत्र समन अली समेत अन्य मजदूर रविवार की रात करीब 8.30 बजे ओवरब्रिज पर कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान ब्रिज को ऊपर-नीचे करने के लिए हथोड़े से मारते समय जरून का पैर फिसल गया। करीब 30 फीट से गिरने पर सिर में गहरी चोट लग गई। जिसके बाद अन्य मजदूर वाहन के जालोर के सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद युवक के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। दिलदार ने बताया कि मृतक के 2 बच्चे है, जो असम में रहते हैं।
