
PALI SIROHI ONLINE
जलोर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शंखवाली गांव में एक नाबालिग बालक का बाल विवाह रुकवाया। प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि जोइताराम अपनी बालिग बेटी के साथ नाबालिग बेटे की भी शादी 6 मई को करवा रहा है। सूचना मिलते ही प्राधिकरण ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जोइताराम को नोटिस देकर
बेटे की शादी नहीं करने की हिदायत हिदायत दी। तहसीलदार ने जोइताराम को बेटे की तय उम्र पूरी होने तक शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया। जोइताराम को उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। वहां पाबंद की कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि जोइताराम का बेटा स्कूल में पढ़ता है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अंक तालिका में उसकी जन्मतिथि 18 अप्रैल 2007 दर्ज है। इस हिसाब से उसकी उम्र 18 साल और कुछ दिन ही हुई है।


