PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर सहित जिले भर में पिछले करीब 15 दिन से बारिश की गतिविधियां रुकी हुई हैं। गर्मी का प्रकोप मई व जून माह की तरह बढ़ा हुआ है। दिन का तापमान 38.2 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली। लेकिन बूंदाबांदी ने और उमस को बढ़ा दिया।
बता दे जालोर में पिछले करीब 15 दिन से बिल्कुल बारिश नहीं हुई है। इससे दिन का तापमान बढ़कर 38.2 व रात का तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया है। लेकिन बुधवार व गुरुवार को गर्मी के साथ उमस तेज रही। जिससे आमजन गर्मी से परेशान नजर आए।
गुरुवार की शाम को मौसम में अचानक बदलाव होने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे कुछ देर के लिए आमजन को गर्मी से राहत मिली। लेकिन हल्की बारिश से उमस और बढ जाने के कारण आमजन को गर्मी परेशान रहना पड़ा है।
वहीं मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी दो दिन 27 व 28 सितंबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। जिससे जिले में कई हल्की तो कई मध्यम हो सकती है।