PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर थाना क्षेत्र के शंखवाली गांव में एक किराणा दुकान से पैसों का बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने 29 जनवरी को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी किए 11 हजार 140 रूपये बरामद किए है।
आहोर थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि शंखवाली गांव में स्थित किरण किराणा स्टोर 28 जनवरी की दोपहर को करीब 11 बजे एक बाईक पर सवार होकर तीन युवक आए। जिस एक युवक ने बाईक को शुरू रख कर बाईक पर बैठा रहा तथा दो युवकों ने दुकान पर आकर सामान का भाव ताव कर दुकान के अन्दर काउण्डर तक पहुंचे और काउण्डर में रखा 11 हजार 140 रूपये से भरा बैग लेकर भाग गए। जिसकी सूचना पर आहोर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नौसरा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर 29 जनवरी को तीन आरोपियों को दस्तयाब किया। पुछताछ में चोरी की घटना को कबुल करने व आरोपियों के कब्जे से 11 हजार 140 रूपये बरामद करने के साथ तीनों आरोपी पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी गुलाम (22) पुत्र विजय बावरी, चंदन (20) पुत्र पप्पु बावरी, पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र विजय नगर निवासी अजय पुत्र भुरसिंह बावरी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन एक बाईक को भी जब्त किया है।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी रामप्रतापसिंह, हैडकॉस्टेबल रामेश्वरलाल, कॉस्टेबल सुभाष डिसानिया, पुनीत देवासी, निरंजनसिंह व केसाराम रहे।

