PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिला औषधी नियत्रंण अधिकारी पुष्पा सोलंकी की सूचना पर आहोर पुलिस ने मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आहोर स्थित ममता मेडिकल एंड जनरल स्टोर से 2760 अवैध घटक की नशीली टेबलेट बरामद की। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक सीताराम वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया है।
आहोर थानाधिकारी धर्माराम ने बताया-जालोर औषधी नियत्रंण अधिकारी पुष्पा सोलंकी ने सूचना दी कि आहोर के माधोपुरा में स्थित ममता मेडिकल एंड जनरल स्टोर में उसके संचालक पाली जिले के साण्डेराव पुलिस थाना क्षेत्र के कोशेलाव निवासी सीताराम पुत्र किशनदास वैष्णव हाल ममता मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के कब्जे से TROMA-100 SR (Tramadol Hydrochloride Sutained Release Tablets IP 100 mg) के तीन बॉक्स जिसमे कुल 1480 टेबलेट, Alpram-0.5 Tablets (Alprazolam Tablets IP 0.5 mg.) के दो बॉक्स जिसमें कुल 1250 टेबलेट तथा ULTRA KING (Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Tablets USP) के दो बॉक्स जिसमे कुल 30 टेबलेट मिली, जिसको जब्त किया गया। साथ ही मेडिकल संचालक को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मुलजिम से उक्त नशीली टेबलेट एनडीपीएस घटक से युक्त के खरीद-फरोक्त के बारे में अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ जारी है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी नोसरा द्वारा किया जा रहा है। पुलिस की टीम में एएसआई सुरेन्द्रसिंह, हेडकॉस्टेबल राणाराम, कॉनिस्टेब, मांगीलाल, सुरेश, प्रीतम सिंह, भगवान और कुन्दनलाल रहे।