PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सायला पुलिस ने मारपीट कर हत्या करने के मामले में दुधवा गांव निवासी जगाराम व फोजाराम को गिरफ्तार किया है। सायला थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि 16 अगस्त को धारदार हथियार से फतेहसिंह पर वार कर घायल किया था। जिसकी जोधपुर के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान 19 अगस्त की देर शाम मौत हो गई। पुलिस के द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
सायला थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि सायला थानाक्षेत्र के दुधवा गांव निवासी मृतक के पिता नत्थूसिंह ने रिपोर्ट देकर कर बताया कि उसका पुत्र फतेहसिंह गांव में ही अपने जनरल स्टोर की दुकान में बैठा था। इसी दौरान दुधवा गांव निवासी फोजाराम पुत्र विरमाराम एवं उसकी पत्नी लीलूदेवी और जगाराम पुत्र विरमाराम, उसकी पत्नी गंगा देवी व पुत्र देवाराम लाठी, कुल्हाड़ी व चाकू लेकर आए और हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घायल को इलाज के लिए जोधपुर ले गये। जहां चार दिन बाद सोमवार देर शाम को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के चौथे दिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में है।
हत्या का खुलासा नहीं
थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। परिजनों की जानकारी के अनुसार दोनों में रंजिश चल रही थी। पांच से छह आरोपियों ने कुल्हाड़ी व चाकू मार कर हत्या कर दी थी।
वायरल वीडियो में चाकू मारते दिख रहा आरोपी
युवक की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें फतेहसिंह की किराना जनरल स्टोर व ठेके पर बैठे युवक आलवाड़ा निवासी होसाराम चौधरी को मारने आए थे। इसी दौरान फतेहसिंह ने कहता दिख रहा है कि मेरे ठेके पर मारपीट करने की कोई जरूरत नहीं हैं। यह कहते हुए बीच-बचाव करने लगता है। इस आरोपी तीन युवक व अधेड़ महिला व वृद्ध के द्वारा चाकू व कुल्हाड़ी से वार कर फतेहसिंह को घायल कर देते हैं।