
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में शनिवार की शाम को बदमाशों ने एक कार व्यापारी के साथ मारपीट करने के साथ 1 लाख 53 हजार 500 रुपए सोने की अंगूठी व व्यापारी की कार छीनकर फरार हो गए।
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया- जितेन्द्र पुत्र राजेंद्र कुमार माली ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी, बताया कि उसके पिता राजेन्द्र पुत्र दुर्गाराम बागोड़ा रोड पर स्थित गोडिजी में कार बाजार का काम करते हैं। हमेशा की तरह 10 मई की रात करीब 9.30 बजे के आसपास दुकान बंद कर उनके मित्र की कार को लेकर दुकान के मुनीम मदन मेघवाल के साथ घर आ रहे थे। एक पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे, इस दौरान एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो उनकी कार के आगे आकर रुकी। स्कॉर्पियो में 4-5 बदमाश हाथों में लाठी-डंडे लेकर उतरे और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की।
स्कॉर्पियो में सवार इब्राहिम ने उसके पिता राजेन्द्र के साथ मारपीट कर जेब में रखे 3500 रुपए व सोने की अंगूठी छीन ली और कार लूटकर भाग गए। गाड़ी में फर्म के डेढ़ लाख रुपए भी रखे थे।
वहीं मारपीट में घायल पिता का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। और शहर के बीचों-बीच मारपीट करने के बाद आरोपियों के फरार होने पर लोगों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की। कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


