PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के हरिदेव जोशी सर्कल पर हनुमानजी मंदिर में शुक्रवार रात एक चोर को चोरी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालाराम सोलंकी ने बताया जालोर के हरिदेव जोशी सर्कल पर मौजूद हनुमानजी मंदिर में देर रात करीब 11.30 बजे एक चोर चोरी करने की नियत से मंदिर में घुसा को मंदिर के दान पात्र को मंदिर के एक कोहने में ले जाकर लोहे के ओजार से तोड़ने लगा।
इसी दौरान दानपात्र के तोड़ने की आवाज से मंदिर के आसपास रहने लोग मंदिर में पहुंच कर देखा तो एक युवक मंदिर का दान पात्र तोड़ रहा था। लोगों ने जानकारी ली। तो युवक भागने का प्रयास करने लगा इसी दौरान वहा मौजूद लोगो ने पकड़ लिया।
इसके बाद मंदिर में आसपास की कॉलोनियों में रह रहे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना जालोर कोतवाली पुलिस में दी गई। जिसकी सूचना पर पहुंची जालोर कोतवाली पुलिस को लोगों ने चोर को सौप दिया। पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी