PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में थाना बागरा पुलिस ने ग्राम चांदना स्थित चामुंडा माता मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 65 हजार 850 रुपए की नकदी, मोटरसाइकिल और लोहे का सरिया बरामद किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से मिली लीड।
शिकायत पर बनी विशेष जांच टीम
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि 9 नवंबर को देवीसिंह पुत्र शम्भुसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 नवंबर की रात अज्ञात व्यक्तियों ने दान पात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के साथ मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने चांदना गांव निवासी पिन्टु उर्फ चन्दनसिंह पुत्र मंगलसिंह राजपूत और महावीर सिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत को गिरफ्तार किया।
अन्य वारदातों की जांच जारी
पुलिस ने दोनों आरोपियों से बरामद की गई नकदी और सामान को जब्त कर लिया है। आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर भी पूछताछ जारी है।
