
PALI SIROHI ONLINE
जालोर के रेलवे स्टेशन पर बर्फ के गोले की लोरी को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ मारपीट कर उसकी लोरी पलट दी गई। घटना में पुलिस ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, सिरोही के कैलाश नगर हॉल चामुण्डा गार्डन निवासी राजुसिंह पुत्र चन्दनसिंह राजपूत और उनकी पत्नी चम्पा कंवर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में बताया कि राजुसिंह रोजाना की तरह रविवार को रेलवे स्टेशन के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बर्फ गोले की लोरी लगाकर व्यवसाय कर रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे रेलवे स्टेशन के गेट पर दुकान संचालक गटाराम परिहार ने लोरी हटाने की मांग की। विरोध करने पर गटाराम पत्थर लेकर आ गया। इसके बाद उसके पुत्र चम्पालाल परिहार, दिनेश परिहार, पोता रतन और गटाराम की पुत्री ने मिलकर चम्पा कंवर के साथ मारपीट की।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक मुंह पर रूमाल बांधकर आता है और बर्फ गोले की लोरी को पलट देता है। इससे लोरी पर रखी बर्फ और अन्य सामान बिखर गया। वीडियो में कुछ युवक और एक महिला, लोरी वाली महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक युवक राजु को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना ने स्थानीय क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


