PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के जसवंतपुरा थानाक्षेत्र के पावली गांव में महादेव मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया। आरोपी मंदिर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसा। इसके बाद दानपात्र को तोड़ने की कोशिश की। जसवंतपुरा पुलिस ने आरोपी पहाड़पुरा निवासी भकाराम को गिरफ्तार कर लिया।
थाना इंचार्ज ने बताया- थाना क्षेत्र के पावली गांव में 17 सितंबर की रात भकाराम ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद मंदिर में रखा दान भंडार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नहीं टूटने पर मंदिर से भाग गया।
मंदिर के पुजारी ने 18 सितंबर को जसवंतपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। थाना इंचार्ज ने टीम का गठन किया। पुलिस ने 24 घंटे में चोरी के आरोपी भकाराम (22) पुत्र मालाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।