
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रेलवे स्टेशन के बाहर शहीद स्मारक की प्रतिमाओं पर असामाजिक तत्वों ने मिट्टी पोत दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
रविवार को घटना की सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता सहित शहर के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की शिकायत पर रिपोर्ट लिखकर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। भाजपा कार्यकर्ता व लोगों ने मिल कर फिर पानी से सभी प्रतिमा के मुंह पर पोती मिट्टी को साफ कर हटाया। इस दौरान कार्यकर्ता ने इसकी जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की।


