PALI SIROHI ONLINE
जालोर-प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे जालोर के श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। एक्सीडेंट में जिले के मांडवला निवासी हड़मानाराम (22) पुत्र नैनाराम चौधरी और डांगरा निवासी ओटाराम (21) पुत्र पकाराम की मौत हो गई।
एक्सीडेंट उत्तरप्रदेश के फतेहपुर सीकरी में मंगलवार को शाम को हुआ। दोनों मृतकों के शव बुधवार को उनके गांव पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल, आगरा-जयपुर हाईवे पर मंडी गुड़ के पास श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार के सामने अचानक एक गाय आ गई। चालक ने गाय से बचने का प्रयास किया, लेकिन कार गाय से टकरा गई और अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पोल टूट गए और स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार सभी युवक महाराष्ट्र में व्यापार करते हैं। वहां से वे प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने पहुंचे। स्नान करने के बाद जालोर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर स्थिति के कारण ओटाराम और हड़मानाराम को आगरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों दम तोड़ दिया।
वहीं, घायलों में डागरा निवासी दिनेश, मांडवला निवासी विजेराज, आंवलोज निवासी उकाराम, सराणा निवासी बाबूलाल शामिल हैं। घायलों की चोटें गंभीर नहीं थी जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

