
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-कोतवाली थाना क्षेत्र के थर्ड फैस स्थित शोभा ग्रेनाइट में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी रखवाया और पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा।
तिरपाल से ढकी थी मशीन
कोतवाली थाना के सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि डीडवाना कुचामन जिले के निंबोड़ा थाना क्षेत्र निवासी राहुल (18) पुत्र धर्माराम ढाका जालोर के शोभा ग्रेनाइट में पत्थर काटने की मशीन पर ऑपरेटर का काम करता था। बुधवार की रात को 9 बजे बारिश आने से मशीन को बंद कर तिरपाल से ढका गया।
मशीन में शार्ट सर्किट से मौत
इसके बाद गुरुवार को सुबह राहुल मशीन से तिरपाल हटाने के लिए मशीन पर चढ़ा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से राहुल को करंट लग गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और परिजनों को मौत की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर शाम करीब 5.30 बजे शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।


