PALI SIROHI ONLINE
जालोर-शहर के केजीएन कॉलोनी में शनिवार की रात खान काअ ऐ हुसैनी में बाद नमाज-ए-ईशा 10वीं सालाना महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया। शुरुआत मिलाद शरीफ के कार्यक्रम से हुई, जिसमें शहर के उलेमा-ए-किराम ने तकरीरें पेश की।
इसके बाद हिंदुस्तान के मशहूर फनकार रईस अनीश साबरी ने अपने खास अंदाज में कव्वालियां पेश की। अली दर और तुझे प्यार करते-करते जैसी मशहूर कलामों पर दर्शक देर रात तक झूमते नजर आए। उनकी सुर भरी आवाज और दमदार पेशकश ने महफिल में आए जायरीनों को देर रात तक बांधे रखा।कुल की रस्म अदा की
यह आयोजन हजरत रियाज बाबा की सरपरस्ती में किया गया। जबकि पूरा इंतजाम पंजतन पाक सेवा समिति ने किया। कार्यक्रम में रतनगढ़ के मघराज टंडन महाराज, डॉ. अजा राम चौधरी, डॉ. उत्तम, कांतीलाल सोनी, मुना भाई, सत्तार भाई सहित कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
कव्वाली का सिलसिला देर रात से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहा। बाद-ए-कव्वाली कस्से, रंग पढ़ा गया और कुल की रस्म अदा की गई। इसके बाद मुल्क में अमन-ओ-चैन तथा सभी जायरीनों की खुशहाली की दुआ की गई।
पूरे महफिल का इंतजाम राजू भाई चौधरी, तैयब भाई, रामसा सहित समिति के अन्य सदस्यों ने किया गया।
