PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बागरा थाना क्षेत्र में 23 दिन पहले बाइक सवार ज्वेलर से लूट और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- बागरा थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को रवि कुमार पुत्र जगदीश सोनी अपने ज्वेलरी की दुकान बंद कर शाम करीब 7 बजे अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हेड पोस्ट ऑफिस से थोड़ी दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और लूट की वारदात की।
एसपी ने बताया- आरोपियों ने व्यापारी की रैकी की थी। फिर लूट की घटना की। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर करीब 150 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। इसके आधार पर मुकेश कुमार (23) पुत्र रूपाराम सरगरा को गुजरात और कैलाश कुमार (21) पुत्र जयंतीलाल हरिजन को बागरा से गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल एक नाबालिग की भी तलाश की जा रही है। कार्रवाई टीम में कॉन्स्टेबल रामनिवास, पुखराज, दिनेश कुमार व गौतमचन्द मौजूद रहे