PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में मानव तस्करी विरोधी यूनिट, परामर्शदाता ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर की संयुक्त कार्रवाई में जालोर में नगर परिषद के रघुरतन होटल के निछे संचालित जूस की दुकान में नाबालिक बालक बालश्रम करते पाया। जिस पर दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए नाबालिक को बालश्रम से मुक्त कराया गया।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के पुलिस प्रभारी बाबूलाल जांगीड़ ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में महिला अपराध अनुसंधान सैल एएसपी कैलाश विश्नोई के सुपर विजन में बालश्रम एवं बंधुआ मजदूरी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे में विशेष अभियान उमंग के तहत जालोर कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार, परामर्शदाता ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था अजमेर के केराराम के द्वारा सयुक्त कार्यवाही नगर परिषद के पास स्थित रघुरत्न होटल के निछे ओम बालाजी जूस सेन्टर पर एक नाबालिक बालक बालश्रम करते पाया गया।
जिसको कार्य के बारे में पूछा तो बताया कि दुकान मालिक के द्वारा उसकी इच्छा के विरुद्ध बालश्रम करवाया जा रहा है। जिस पर दुकान संचालक जालोर के कालका कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार पुत्र शांतिलाल सेन के विरूध कार्यवाही करते हुए बाल श्रमिक को मुक्त करवाया। पुनर्वास हेतु जिला बाल कल्याण समिति जालोर के समक्ष पेश किया गया।