PALI SIROHI ONLINE
जालोर। (अमृत सिंह रावणा राजपूत) राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसी) द्वारा निर्धारित समयावधि में संबंधित फर्म के ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए जालोर मेडिकल कॉलेज का कार्य पूर्ण नहीं करने पर उनके कार्यादेश को निरस्त किया गया है। आरएसआरडीसी द्वारा शीघ्र नवीन कार्यादेश जारी कर जालोर मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए कार्य प्रारंभ करवाया जायेगा जिससे जिलेवासियों को मेडिकल कॉलेज की सौगात जल्द मिल सकेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरएसआरडीसी द्वारा पूर्व में जारी किए गए कार्यादेश के तहत संबंधित कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा 23 अक्टूबर, 2023 को कार्य प्रारंभ कर 22 जनवरी, 2025 तक कार्य पूर्ण किया जाना था किन्तु फर्म द्वारा लगभग सवा वर्ष बीत जाने के उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने व कार्यादेश में अंकित निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि समाप्त होने पर संबंधित फर्म का कार्यादेश निरस्त करते हुए फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जालोर मेडिकल कॉलेज को हटाने के संबंध में सोशल मीडिया व विभिन्न प्लेटफॉर्म पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि जल्द ही नवीन कार्यादेश जारी कर मेडिकल कॉलेज का गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाया जायेगा।
