PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर के गुड़ा बालोतान कस्बे से गुजर रही जवाई नदी में शनिवार की शाम को गणपति विसर्जन के दौरान एक 15 वर्षीय बालक राहुल भील डूब गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा काफी देर पानी में तलाश करने के बाद देर शाम तक नही मिला।
रात को बुलाई सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम ने रात 9 बजे राहुल के शव बाहर निकाला जिसे आहोर अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।
आहोर थानाधिकारी ने बताया कि आहोर के थांवला गांव के कुछ लोग शनिवार की शाम गुड़ा बालोतान गांव के पास जवाई नदी में गणपति विसर्जन करने के लिए आए थे। विसर्जन के दौरान कुछ युवक नदी में उतरे जिनके साथ में आया थांवला निवासी राहुल पुत्र तेजाराम भील भी पानी में उतरा और पानी की गहराई में आगे तक चला गया।
नदी के बहाव से हुए मिट्टी के कटाव से एक गहरे गड्ढे में डूब गया। विसर्जन के बाद थांवला से आए सभी युवक व लड़के बाहर आ गये। लेकिन राहुल नही आने पर वहा मौजूद उसके पिता तेजाराम सहित स्थानीय लोगों ने देर शाम तक पानी में तलाश की। लेकिन राहुल का कई पता नही चला।
घटना की सूचना पर आहोर थानाधिकारी रामप्रतापसिंह सहित पुलिस जाब्ता व तहसीलदार हितेश त्रिवेदी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू के लिए जालोर से एसडीआरएफ व सिविल डिफेन्स टीम को मौके पर बुलाया। जो कि देर शाम तक तलाश करती रही।
किशोर को ढूंढने के लिए बचाव टीम ने नदी में पानी के भराव को कम करने के लिए जवाई नदी पर बनी सीसी रपट को जेसीबी से तुड़वाया। जिसके बाद देर शाम तक जनरेटर लगाकर रोशनी कर तलाश करने पर रात करीब 9 बजे उसका शव मिला। पुलिस ने शव को आहोर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया जिससे आज पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंपा जायेगा।