PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जवाई नदी में अवैध खनन जारी है। खनन विभाग की ओर से बजरी माफिया पर रोक लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत अवैध बजरी का खनन व परिवहन करने वालों पर विभाग की ओर से जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के तहत जालोर के लेटा गांव में एक और आहोर में दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त कर थाने में रखवाया गया। वहीं जालोर में जब्त ट्रैक्टर मालिक से 1 लाख 27 हजार का जुर्माना वसूला गया।
खनन विभाग के द्वारा जिले में अभी बजरी खनन पर रोक लगी हुई हैं। जिसके बाद भी बजरी माफिया खुलेआम बजरी परिवहन कर रहे है। रविवार को लेटा गांव में अवैध खनन एवं परिवहन की चेकिंग के दौरान बजरी से भरा भरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को लेटा जीएसएस पर जब्त किया गया। उसे पुलिस थाना कोतवाली जालोर में खड़ा करवाया गया और ट्रैक्टर मालिक से 1 लाख 27 हजार 250 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
वहीं शिकायत पर आहोर के भैसवाड़ा जवाई नदी में चल रहे अवैध तरीके से बजरी खनन को लेकर टीम मौके पर पहुंची। जिस पर खनन कर रहे बजरी माफिया मौके से भागने लगे। लेकिन खनन विभाग की टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त कर आहोर थाने में खड़ा कराया। खनन विभाग के फोरमैन प्रवीण पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।