PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में जवाई बांध के पानी पर जिले का हक तय करने की मांग को लेकर कल मंगलवार को किसान महापड़ाव करेंगे। इसके अलावा जवाई नदी को फिर से जीवित करने की मांग भी की जा रही है। महापड़ाव जालोर जिला कलेक्ट्रेट के सामने होगा।
इसे लेकर रविवार को भारतीय किसान संघ ने सायला व बागोड़ा में जनसम्पर्क कर किसानों को महापड़ाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
भारतीय किसान संध के अध्यक्ष रतनसिंह कानीवाड़ा व खिमसिंह ने बताया- जवाई नदी का नेचुरल बहाव जालोर क्षेत्र की और होने के बाद भी जिले को जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक नहीं दिया जा रहा है। जिससे हमें वंचित रखा जा रहा है।
बांध बनने के बाद हमारे यहां कुओं का जलस्तर सूखता जा रहा है। जिससे जवाई नदी की फिर से पुनर्जीवित करने व जवाई बांध के पानी पर जालोर का हक तय करने की मांग को लेकर मंगलवार से जालोर जिला मुख्यालय पर किसानों का महापड़ाव होगा।
किसान संघ सहित विभिन्न किसानों के द्वारा पिछले करीब एक माह से गांव-गांव पहुंच कर किसान, व्यापारियों व ग्रामीणों की बैठक लेकर महापड़ाव में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं रविवार को जालोर, सायला के पोषाणा, तिलोड़ा, पुनड़ाऊ, दादाल व बागोड़ा उपखण्ड के चेनपुरा, बगोटी, रंगाला, मोरसीम सहित विभिन्न गांवों में पहुंच कर किसान संघ के पदाधिकारियों ने पहुंच कर जनसम्पर्क कर धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान सायला तेहसील अध्यक्ष परबतसिंह पोषाण के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया गया। साथ विक्रमसिंह, हडमतसिंह, श्रवणसिंह तिलोड़ा, गजेंद्रसिंह तिलोड़ा व सुमेर सिंह तिलोड़ा, बागोड़ा में चेलाराम बगोटी व सताराम रंगाला सहित विभिन्न किसान व ग्रामीण मौजूद रहे।