PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के आहोर स्थित सेदरिया बालोतान के जैन मंदिर में 42 दिन पहले चोरी हुई थी। मामले में चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी करने वाले दो बदमाशों को पहले पकड़ा गया था। दोनों ने पूछताछ में चोरी का माल बेचने की बात कबूल की थी, जिसके बाद खरीददार को पकड़ा गया।
आहोर थानाधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया- आहोर ग्राम सेदरिया गुडाबालोतान में स्थित जैन मंदिर का 12 दिसंबर की रात ताला तोड़कर चोर मूर्तियों पर लगे चांदी के तीन छत्र, तीन नारियल और एक कपाल पट्टी बांदी के गहने, तीन नंग भगवान की मूर्ति के तिलक चोरी कर ले गए थे।
पुलिस ने चोरी के आरोपी दिनेश कुमार व महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों ने चुराए गए आभूषण आदि को बरामदगी के संबंध में पूछताछ करने पर बाइक बरामद की गई। दोनों ने चोरी का माल खरीदने और वारदात में सहयोग में देवाराम (35) पुत्र रतिया मीणा का नाम बताया था। अब पुलिस ने देवाराम को भी गिरफ्तार कर लिया।

