PALI SIROHI ONLINE
जालोर।जालोर में इंस्टाग्राम आईडी को लेकर युवक के अपहरण और मारपीट करने का मामला सामने आया है। दो दोस्तों ने मिलकर इंस्टाग्राम पर एक लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाई, जिस पर 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हो गए। दोनों ने इसकी जानकारी अपने तीसरे साथी से शेयर की तो वह आईडी का पासवर्ड बदलकर खुद ही आईडी चलाने लगा। नाराज दोनों युवकों ने अपने साथी से वापस आईडी मांगी, नहीं देने पर अपहरण कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया- थाना क्षेत्र के रामा गांव निवासी सुरेश कुमार (23) पुत्र केवलाराम चौधरी ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि सुरेश व उसका साथी नया राम के धुणिया निवासी भरत कुमार पुत्र चेनाराम चौधरी 16 नवंबर की दोपहर करीब 2.30 से 3 बजे के बीच नहर के पास स्थित उसके खेत के पास बैठे थे।
इसी दौरान नया रामा निवासी विक्रम पुत्र ठाकराराम चौधरी, जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र ठाकराराम चौधरी, जोधपुर के मंजल निवासी ओमप्रकाश पुत्र दौलतराम व जिले के जैतपुर के मंडलावास निवासी प्रकाश पुत्र वेलाराम एक सफेद पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए। सभी ने सुरेश और भरत कुमार के साथ मारपीट की। इस बीच भरत जान बचाकर मौके से भाग गया, वहीं सुरेश को आरोपी अपने साथ पिकअप में डालकर मारपीट करते हुए जिले के लाम्बड़ा गांव से एक किलोमीटर दूर सुनसान जगह ले गए।
आरोपियों ने पिकअप से नीचे उतार कर मोबाइल मांगा, नहीं देने पर मारपीट की। जिसमें सुरेश घायल हो गया। इसके बाद मोबाइल छीनकर उसे छोड़ दिया। पीड़ित घायल हालत में खुटाणी गांव पहुंचा, फिर परिजनों के साथ भाद्राजून के सरकारी अस्पताल में इलाज करवाया।
थानाधिकारी ने बताया- सुरेश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और किडनैप करने के एक आरोपी नया रामा निवासी विक्रम पुत्र ठाकराराम चौधरी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि रामा निवासी जितेंद्र व विक्रम के द्वारा इंस्टाग्राम पर एक लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाई है। इस आईडी पर करीब 8 लाख फॉलोअर्स है। इस आईडी से उनको प्रतिमाह करीब 50 से 60 हजार की आमदनी होती है। यह आईडी सुरेश को बताई थी, जिसके बाद सुरेश पासवर्ड बदलकर आईडी खुद ही संचालित करने लगा। जितेंद्र व विक्रम ने सुरेश को वह आईडी वापस देने के लिए बोला, लेकिन नहीं लौटाने पर सभी ने मिलकर सुरेश को किडनैप कर मारपीट की। पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*