PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली थाना इलाके में गौरव पथ स्थित किराए के मकान में रह रहे मुकेश कुमार के घर में चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में शातिर हिस्ट्रीशीटर जोधपुर निवासी आरोपी शहजाद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से करीब 8 लाख रुपए के जेवर और 10,097 रुपए नकद बरामद किए है।
कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि भगवानाराम के मकान के ऊपरी मंजिल पर किराए पर रह रहे मुकेश पुत्र सुजाराम माली परिवार सहित घुमने के लिए 23 अक्टूबर को जैसलमेर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके कमरे के ताले तोड़कर नकद, चांदी के सिक्के और मंगलसूत्र चोरी कर लिया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की।
पहले आरोपी को किया दस्तयाब
रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन कर आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना के आधार पर पुलिस ने जोधपुर के संजय सी कॉलोनी बिजलीघर कॉलोनी निवासी आरोपी शहजाद उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद रफीक को 5 नवंबर को दस्तयाब किया
पूछताछ में कबूली वारदात
जालोर लाकर पूछताछ में आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया पूरा माल बरामद कर लिया। इसमें लगभग 5 तोला सोने के जेवर, 267 ग्राम चांदी के आभूषण और 10,097 रुपए नकद शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
चोरी के पैसों से मौज-मस्ती करता था
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी जालोर समेत कई क्षेत्रों में बंद पड़े मकानों की रेकी करता था। जिसके बाद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देता था और चोरी के पैसों से आरोपी मौज-मस्ती करता है। आरोपी जोधपुर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और इससे पहले चोरी व नकबजनी के 20 से अधिक मामलें दर्ज हैं।
