PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालौर-जालौर जिले में न्यायालय व पुलिस के बीच परेड के दौरान सेल्यूट देने का मामला चर्चा में है गौरतलब है कि कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला जालौर का एक पत्र वायरल हो रहा है उन्होंने संचित निरीक्षक पुलिस लाइन जालौर को लिखा कि पुनाराम हेड कांस्टेबल पुलिस लाइन जालौर को 7 दिन तक परेड़ करवाकर सेल्यूट का अभ्यास करवाने के संबंध में पत्र लिखा है या समझे कि आदेश दिया है यह आदेश पुलिस अधीक्षक ने महानिरीक्षक पुलिस पाली रेंज पाली के पत्र क्रमांक 502 दिनांक 20- 11 -2024 जिला सेशन न्यायाधीश जालौर के अर्धशासकीय पत्र क्रमांक 1325 दिनांक 8 -11- 2024 के संबंध में आदेश जारी किया मामला क्या है पूरा समझे
जज के आदेश पर एसपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल को 7 दिन तक परेड के साथ सैल्यूट सिखाने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पुलिस लाइन के RI (संचित निरीक्षक) को पत्र लिखा है। इसमें कोर्ट में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले आचरण को भी सिखाने के लिए कहा है।
मामला जालोर की पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पूनमाराम से जुड़ा है। एसपी ने 10 दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है। एक दिसंबर से पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल की ट्रेनिंग शुरू हो गई है।