
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-देव डूंगरी स्थित भगवान देवनारायणमंदिर प्रांगण में सोमवार को गुर्जर समाज कीबड़ी आम सभा हुई। यह मंदिर अरावली पर्वतमाला की तलहटीमें रायरा कलां, बींजा गुड़ा और सिंगपुरागांवों की सरहद पर स्थित है। सभा में पाली, जालोर, जोधपुर, ब्यावर और नागौर जिलोंकी सीमाओं से 500 से अधिक गांवों केसमाजजन पहुंचे। हथाई गुड़ा बीजा, बगड़ी, कंटालिया, खारची, बालालाव, मालपुरिया, चौपड़ा, मेव, आसरलाई और बर सहित 11 हथाइयों से लोग आए। हर गांव से दो याअधिक पंच-पटेलों की उपस्थिति जरूरीमानी गई थी।
सभा में समाज को नशे सेदूर रखने का संकल्प लिया गया। सर्वसहमति से तय हुआ कि अब किसी भीसामाजिक कार्यक्रम में अफीम औरडोडा पोस्त की मनुहार नहीं होगी। शादी, मुकलावा और मृत्यु जैसे अवसरों परइनका प्रयोग पूरी तरह बंद रहेगा। शराब परभी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। नियम तोड़नेपर 2 लाख 51 हजार रुपए का जुर्मानालगेगा। नशे की हालत में कोई भी व्यक्तिसामाजिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होसकेगा। ऐसा करने पर उसे समाज से बाहरकर दिया जाएगा।
देवनारायण मंदिर प्रांगण में गुर्जर समाज की बैठक मौजूद समाज बंधु ।
शादी में डीजे और बैंडबजाना पूरी तरह बंद
बारहवें के भोज में रोटी-सब्जी हीबनाई जाएगी। होग की दस्तूरी मेंगुड़ की थाली ही फेरी जाएगी। अन्य पकवान नहीं बनेंगे। शादी मेंडीजे और बैंड बजाना पूरी तरहबंद रहेगा। दूल्हा क्लीन सेव रहेगा। बिंद राजा सेविंग यानी दाढ़ी रखनेकी मनाही की गई है। खर्चीलीशादियों पर भी अंकुश लगाने काफैसला लिया गया।
समाज की कुरीतियोंको दूर करने पर चर्चा
सभा में समाज की कुरीतियों परचर्चा हुई। समाज को नई दिशा देनेके लिए कठोर निर्णय लिए गए। आयोजन को सफल बनाने में देवडूंगरी कमेटी के अध्यक्ष राजूराममीणदार सिंगपुरा, जिला अध्यक्षबाबूलाल पोसवाल बर, उपाध्यक्षनारायणलाल कुराज पिपलाज, सचिव केवलराम बजाड़ रिसाणियामौजूद थे।


