PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जालोर जिले की 357 रजिस्टर्ड गोशालाओं के जिला अध्यक्ष बने बद्रीदान चारण
तखतगढ 12 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) राजस्थान गोसेवा समिति की जयपुर में 7 जनवरी 2026 को आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठनात्मक विस्तार के तहत जालोर जिले के लिए जिला अध्यक्ष की घोषणा की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष परम पूज्य श्री गोविंद राम जी महाराज शास्त्री द्वारा सर्वसम्मति से बद्रीदान चारण को जालोर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
जालोर जिले में वर्तमान में कुल 357 रजिस्टर्ड गोशालाएं संचालित हैं, जिनके समन्वय, संरक्षण एवं विकास की जिम्मेदारी अब बद्रीदान चारण को सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति को लेकर जिले की गोशालाओं से जुड़े पदाधिकारियों एवं गोभक्तों में हर्ष का माहौल है।
नियुक्ति के बाद बद्रीदान चारण ने कहा कि उनका कर्तव्य रहेगा कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी के गठन हेतु ब्लॉक स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएं और एक सशक्त नवीन कार्यकारिणी का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं को मिलने वाले अनुदानों का समय पर भुगतान, नई गोशालाओं के लिए भूमि आवंटन में कानूनी सहयोग, तथा समय-समय पर गोशालाओं के हित में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
चारण ने यह भी स्पष्ट किया कि वे प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों के अनुसार जालोर जिले की समस्त गोशालाओं के हक और हित में निरंतर कार्य करेंगे तथा गोसेवा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए संगठनात्मक गतिविधियों को गति देंगे।


