PALI SIROHI ONLINE
बालिका दिवस पर रंगोली बनाकर दिया महिला सशक्तीकरण का संदेश
राजसुगम सेवा संस्थान की ओर से बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
तखतगढ 24 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था राजसुगम सेवा संस्था की ओर से महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शांति नगर जालोर में जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के मुख्य द्वार पर बालिका दिवस को लेकर रंगोजी सजाई गई। रंगोली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। संस्थान की सचिव रविना कुमारी ने उपस्थित बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी बचाओ का संदेश देते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं, अध्यापिकाओं व अध्यापकों ने बेटी बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान उप प्रधानाचार्या पदमा नागर,अध्यापिका कमला, ऋतु, रमेशदान राव, दीपेश दहिया, लकमा राम, शक्ति सिंह, नरेश भट्ट, गोपीलाल, हकमाराम, राजूराम आदि मौजूद रहे।