PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के आरके ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम में चोरी की घटना के बाद मामला दर्जकर 24 घंटो में पुलिस ने घी चोर हर्षित सुन्देशा को गिरफ्तार करने के साथ चोरी का 8 टिन के पीपे बरामद बरामद किया है। वहीं, पुलिस थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।
कोतवाल जसंवत सिंह ने बताया- जालोर के सिरे मंदिर रोड पर स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर के पास स्थित आरके ट्रेडिंग के नाम से होलसेल किराना शॉप आई हुई है। जिसमें सोमवार की रात करीब 1 बजे के आसपास चोरों ने गोदाम के ताले तोड़ कर गोदाम में रखे 15 किलोग्राम अमृल घी के 8 डिब्बे चोरी की ले गये। दुकान मालिक राकेश कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। जिसकी रिपोर्ट पर जांच कर व सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1 जनवरी को जालोर के बड़ी के बाहर निवासी हर्षित सुन्देशा (20) पुत्र नारायणलाल माली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरी की घटना को कबूल किया गया।
निशानदेही में चोरी की चुराये गये अमृल देशी घी के 15 किलोग्राम के 8 डिब्बे बरामद किए। वही, घटना में शरीक अन्य आरोपी मनोज गोस्वामी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कि जा रही हैतथा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियां के सम्बध में आरोपी से पूछताछ जारी है। टीम में कोतवाल जसवंत सिंह, एसआई चतुराराम, हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिह, कॉन्स्टेबल भंवरलाल, उम्मेदाराम, कोहलाराम व नेकीराम शामिल रहे।