PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला मुख्यालय से धल्डा पावटी जाने वाले रास्ते पर स्थित विनायक नगर में जाने वाले एक रास्ते पर अतिक्रमण कर श्री गणेश गार्डन बनाकर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित दम्पती सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गये। वहीं पीड़ित ने बताया कि तहसीलदार सहित जिला कलेक्टर को कई बार शिकायत दी लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ।
पीड़ित दम्पती पवनी देवी व पेकाराम ने बताया-हमारे नाम से जालोर-ए के खसरा संख्या-650 में 11 सिंतबर 2018 गीता देवी पत्नि पप्पूराम जाति माली से 30X45 का भूखण्ड खरीदा था। तथा इस कॉलोनी से मेरे भूखण्ड तक जाने के लिए 25 फिट चौड़ा व 240 लम्बा रास्ता दिया गया था। लेकिन करीब 2 साल पहले पूर्व लेटा सरपंच छगनाराम पुत्र गणेशाराम माली ने अन्य प्लाट खरीद कर बीच से गुजरने वाले रास्ते पर कब्जा कर दिया और श्री गणेश गार्डन के नाम से गार्डन बना दिया। जिससे अब गार्डन के पीछे जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया।
उन्होंने बताया कि छगनाराम ने पत्नी मथरा देवी व पुत्र प्रवीण कुमार के नाम से 1 से 8 नम्बर तक भूखण्ड व उसके बीच से गुजरने वाले 25 फीट चौडे और 240 फीट लम्बे मार्ग पर कब्जा कर गार्डन का निर्माण कर अतिक्रमण कर दिया है जिसके कारण मेरे भूखण्ड तक जाने का रास्ता बन्द हो गया है।
जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने कई बार तहसीलदार व जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत की तथा जनसुनवाई में आकर शिकायत प्रस्तुत करने के बाद भी आज तक कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे नाराज पीड़ित दम्पती पवनी देवी व पेकाराम कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरने बैठे हैं।
इनका कहना है
छगनराम माली ने बताया कि उसका यहां कोई प्लाट भी नही है। न ही इस भूखण्ड में इसका नाम है। फिर भी मेरे द्वारा तहसीलदार, डीएसपी के सामने कई बार समझाईश की गई थी। लेकिन यह किसी की सुनने को तैयार ही नहीं है। आज धरने पर बैठा है। यह तो जिला प्रशासन को परेशान करने की बात है।
तहसीलदार बाबुसिंह ने बताया- पीड़ित की रिपोर्ट पर मेरे द्वारा व डीएसपी के द्वारा जांच की गई थी। जिसमें पेकाराम के भूखण्ड तक जाने वाला रास्ता खुला है। पीड़ित परिवार जो रास्ता मिला था वह देने की मांग की जा रही है
जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद एक कमेटी बना कर जांच की गई है। जिसकी रिपोर्ट भी बना दी गई है। जिसमें नगर परिषद के क्षेत्र में होने से जल्द कार्यवाही की जायेगी।