PALI SIROHI ONLINE
जालोर-पीर गंगानाथ महाराज रविवार को 1 माह 21 दिन का चातुर्मास रेवत गांव में संपन्न कर जालोर के भैरूनाथ अखाड़ा पहुंचे। इस मौके पर जालोर वासियों ने गाजे बाजे के साथ हरिदेव जोशी सर्किल पर उनका स्वागत किया। इस दौरान अन्य मठों व मंदिरों के संतों ने पीर गंगानाथ को चातुर्मास समाप्त करने पर बधाई दी।
बता दें कि भैरूनाथ अखाडा एवं सिरे मंदिर धाम के पीर गंगानाथ महाराज ने 26 जुलाई को भैरूनाथ अखाडे से शोभायात्रा के साथ रेवत गांव स्थित अमरनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया था। वही पीर गंगानाथ महाराज रेवत गांव में चार्तुमास के दौरान 1 माह 21 दिन तक भक्ति में लीन रहे। इस दौरान रेवत में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रतिदिन जालोर जिले सहित अन्य जिलों से भक्तों ने उनके दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वही पीर गंगानाथ महाराज अपना चार्तुमास पूर्ण कर रविवार को जालोर लौटे। इस दौरान रेवत गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण जयकारों के साथ उन्हें पुनः जालोर के भैरूनाथ अखाड़े पहुंचाने आए।
इस दौरान हरिदेव जोशी सर्किल पर स्वागत कर शोभायात्रा निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भैरूनाथ अखाड़ा पहुंची। इस दौरान जलधंरनाथ धर्मशाला में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में शहरवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।