PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर और सांचौर में शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीमों ने बिना लाइसेंस चल रही मेडिकल दुकानों पर कार्रवाई की। बागोड़ा तहसीलदार नीरज कुमारी व मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जांगिड़ के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम ने सांचौर जिले के बागोड़ा में कार्रवाई की। इसके तहत खोखा गांव में अवैध तरीके से चल रही 4 मेडिकल व रंगाला में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही महादेव लैबोरेटरी को सीज कर दिया।।
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास जांगिड़ ने बताया- सांचौर कलेक्टर के निर्देश से बागोड़ा के खोखा व रंगाला गांव में तहसीलदार नीरज कुमारी व हैड कॉन्स्टेबल हरीश राजपुरोहित के साथ चिकित्सा विभाग की टीम बनाकर निरक्षण किया गया। जिसमें खोखा गांव मे राजस्थान मेडीकल, एमएम जनरल हॉस्पिटल, गांव रंगाला में बजरंग मेडीकल स्टोर व जसनाथ मेडीकल स्टोर द्वारा चिकित्सा अभ्यास के सबूत मिले और सभी आवश्यक दस्तावेज मांगने पर प्रस्तुत नहीं किए गए। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए इन्हें सीज किया।
रंगाला गांव में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही महादेव लैबोरेटरी को सीज कर बंद कराया। सभी को 3 दिन में सबूत पेश करने के लिए नोटिस दिया। सबूत पेश नहीं करने पर एफआईआर दर्ज करवा कर कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने खोखा गांव में अन्य व्यक्ति के नाम से संचालित शिलेश्वर मेडिकल पर एक्सपायरी दवाइयां पायी गई। मामले में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जा रही है। खोखा मे शिलेश्वर मेडिकल स्टोर में अन्य व्यक्ति के नाम से लाइसेंस मिला और कई तरह की एक्सपायरी दवाइयां मिली, जिसका जवाब मांगने पर प्रौपराइटर संतुष्ट जवाब नही दे पाया। ऐसे में मामले में कार्रवाई की जा रही है।