PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिला मुख्यालय पर 29 दिसम्बर को एकलव्य फाउंडेशन संस्था की ओर से सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सर्व समाज के करीब 150 से अधिक प्रतिभा को सम्मानित किया जायेगा।
संस्थान के सचिव भरत जीनगर ने कहा कि एकलव्य फाउंडेशन संस्था की और से सर्व समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 29 दिसंबर को जालोर के आहोर रोड़ स्थित निजी होटल के मैरिज हॉल में आयोजित होगा। जिसमें 10वीं, 12वीं व स्नातक स्तर के 85 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 150 छात्र-छात्राएं सम्मानित होगी।
वहीं, वुशु के पदक विजेता खिलाड़ियों व रक्तदान करने वाले कुछ युवा इसमें सम्मानित होंगे। जिसको लेकर छात्र-छात्राए व अन्य प्रतिभा अपना फॉर्म 10 दिसंबर तक जमा करा सकते है। इस दौरान संस्थान के वरिष्ठ सलाहकार शहजाद खान, अध्यक्ष पीबी सैन व कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार सन्देश मौजूद रहे।