
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की भाद्राजून तहसील के थुम्बा गोलिया गांव में शनिवार को अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। जिससे झोंपड़ी में रखे सोने चांदी के जेवरात, कपड़े व सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें देख कर आसपास रह रहे लोगों दौड़ कर आए और पानी व रेत डालकर आग को काबू में किया।
भाद्राजून तहसील के थुम्बा गोलिया में कानाराम पुत्र भैराराम की झोपड़ी में शनिवार को अचानक आग लग गई। जिसमें झोंपड़ी में रखा 2 तोले सोने व 15 तोले चांदी के जेवरात, कपड़े व अनाज जलकर राख हो गया। जिसके साथ झोपड़ी भी जल गई। इस दौरान झोंपड़ी के पास बंधा एक भैंस का पाड़ा भी 35-40 प्रतिशत जल गया।
आग की लपटें देखकर आसपास रह रहे अन्य ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे और पानी व मिट्टी से आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक झोपड़ी व सामान पुरी तरह जल कर राख हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सरपंच सुरेंद्र मीणा व विकास अधिकारी निर्मल बामनिया ने मौके पर पहुंच कर मौका रिपोर्ट बनाकर विभाग को भेजी।


