PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के दूधवा में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि फतेह सिंह उर्फ प्रताप सिंह की मारपीट कर हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी सायला रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
घटना में शामिल 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर को डिटेन किया गया है। सायला थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि दूधवा निवासी नाथूसिंह पुत्र मंगलसिह राजपूत ने सायला थाने में रिपोर्ट पेश की।
इसमें बताया कि 16 अगस्त को वक्त दोपहर 2.30 बजे के लगभग उसका पुत्र फतेहसिंह उर्फ प्रतापसिंह केबिन पर बैठा था। तभी जगाराम, फौजाराम पुत्र विरमाराम, लीलूदेवी पत्नी विरमाराम, देवाराम पुत्र जगाराम, गंगा देवी पत्नी जगाराम मेघवाल निवासी दुदवा सभी पूर्व तैयारी के साथ आए।
सभी के हाथ में धारदार छुरा, कुल्हाडी, लाठी थे। केबिन पर आये व आते ही उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियारों से वार कर गम्भीर चोटें पहुंचाई। जिस पर वह गम्भीर घायल हो गया। 18 अगस्त की रात को इलाज के दौरान उसकी जोधपुर में मौत हो गई।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव के मुताबिक इस प्रकरण में शामिल दूधवा निवासी आरोपी गंगादेवी पत्नी जगाराम मेघवाल व लीलूदेवी (70) पत्नी वीरमाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो आरोपी जगाराम पुत्र विरमाराम व फोजाराम पुत्र विरमाराम को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। वही एक को विधि के विरुद्ध संर्घषरत किशोर को निरुद्ध किया गया है।