PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, नेशनल हाईवे 325 स्थित एक रिसॉर्ट के सामने जालौर से फालना की तरफ जा रही निजी बस टकराई विद्युत पोल से, बाल बाल बचे सभी यात्री बड़ा हादसा टला
तखतगढ 28 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, की कहावत शनिवार रात्रि को प्रत्यक्ष चरितार्थ होती नजर आई जिसमें शनिवार रात्रि करीब 9:00 बजे के आसपास जालौर से फालना की तरफ जा रही निजी ट्रैवल्स बस नेशनल हाईवे 325 स्थित एक रिसॉर्ट के बाहर ही अचानक सड़क से नीचे उतरकर हाईवे पर लगे विद्युत टावर से टकराती हुई एक विद्युत पोल को भी गिरा कर रुकी,
घटना घटित होते ही सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। लेकिन गनीमत रही की बस में सवार यात्रीयो को खरोच तक नही आई और बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे तखतगढ़ थाना सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह मय टीम मौके पर पहुंची। और बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से रवाना कर बस को थाने में ले जाया गया है।
सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि शनिवार रात 9:00 बजे करीब जालौर की तरफ से निजी बस यात्रियों को भरकर फालना की तरफ जाते समय नेशनल हाईवे 325 स्थित एक रिसॉर्ट के बाहर ही अचानक संतुलन बिगड़ने से बस हाईवे से नीचे उत्तर कर हाईवे पर लगे विद्युत टावर से टकरा गई। गनीमत रही की बस में सवार यात्रियों को खरोच तक नहीं आई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों को अन्य वाहनों से रवाना कर दिया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।