PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिले के सायला थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर सायला थाने में मामला दर्ज नहीं होने पर उसने एसपी से गुहार लगाई है। सांगाणा निवासी युवक करतार सिंह की शादी डीसा की युवती से वहीं के एक होटल में 26 अक्टूबर को हुई थी। उसके बाद 21 नवंबर को अचानक घर पुलिस आई और बिना कारण बताए उसकी पत्नी को उठा ले गई। इसके बाद युवक ने सायला थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी। आरोप है कि कॉन्स्टेबल पब्बाराम ने मामला दर्ज करने के बजाय युवक को ही धमकाया। इसके बाद एसपी को गुहार लगाई।
30 हजार अकाउंट में ट्रांसफर किए
पीड़ित युवक सायला के सांगाणा निवासी करतार सिंह पुत्र तगसिंह ने रिपोर्ट दी कि मेरे गांव के गौतम सिंह पुत्र मोहब्बत सिंह ने 2 अक्टूबर को मेरे घर आकर मेरी शादी करवाने करवाने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उसने व आसाणा निवासी मोड़ सिंह से मिलकर 3.50 लाख रुपए देने और शादी के लिए डीसा जाने के लिए कहा। इस पर 8 अक्टूबर को मेरे पिता, गौतम सिंह, मोड़सिंह व परबत सिंह आदि डीसा गए। वहां वीडियो कॉल पर लक्ष्मी कंवर नाम की एक युवती से
बात करवाई।
इसके बाद 10 अक्टूबर को भरत सिंह, छैल सिंह, परबत सिंह, गौतम सिंह, मोड़ सिंह हमारे घर आए और मेरी शादी लक्ष्मी कंवर के साथ तय की। 22 अक्टूबर को मेरे पिता ने उन लोगों को शादी के एवज में 30 हजार रुपए नकद 20 हजार रुपए भरत सिंह के खाते में ट्रांसफर किए।
फरार होने की फिराक में थी
26 अक्टूबर को करतार और उसके पिता तगसिंह व अन्य रिश्तेदारों के साथ डीसा के सरोजा होटल में पहुंचा। जहां गौतम सिंह को 3 लाख देने के बाद शादी कराई। जिसके बाद मै दुलहन सहित फिर घर लौट आया। युवक करतार सिंह बताया कि हमें पता चला कि लक्ष्मी कंवर फ्रॉड है और वो फरार होने की फिराक में है। जिसके बाद 18 नवंबर को भरतसिंह कुछ लोगों के साथ लक्ष्मी कंवर को लेने आए तो मना कर दिया। बाद में सायला थाने वाले उसे लेकर गए हैं। जिसका अभी तक कोई पता नहीं है
वीडियो में लेनदेन करते दिखाई दिए
युवक करतार सिंह की शादी के कुछ वीडियो में आरोपी गौतम सिंह व भरत सिंह शादी से पहले रुपयों का लेनदेन करते दिख रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति डील की गई राशि लेते नजर आ रहा है। इसके बाद एक अन्य वीडियो में युक्क की शादी हो रही है। जिसमें एक परात में दिया जलाकर युवक-युवती शादी के फेरे लेते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप
युवक करतार सिंह का आरोप है कि हमें पता चला कि लक्ष्मी कंवर फ्रॉड है और वो फरार होने की फिराक में है। उसे लेने भरत सिंह वगैरह भी आए थे, लेकिन हकीकत जानकर नहीं भेजा। पुलिस वाले 21 नवंबर को मेरे घर आए और लक्ष्मी कंवर को ले गए। थाने गए तो कहा कि युवती अपने घर जाना चाहती है। इस पर युवक ने थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी तो जांच कर रहे कांस्टेबल पब्बाराम ने रिपोर्ट नहीं ली। साथ ही कहा कि आगे कार्रवाई की तो फंस जाओगे। इस पर हमने एसपी से गुहार लगाई है।
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत हुई तो थाने लाए सायला थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर लड़की की शिकायत पर उसे थाने लेकर आए।
वह अपने पीहर जाना चाहती थी। उसे कोई लेने नहीं आया तो सखी सेंटर भिजवा दिया। अगले दिन उसके परिजनों के साथ उसे भेज दिया। धमकाने का आरोप कोई भी लगा सकता है