PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर की भीनमाल पुलिस ने किराना दुकान पर कार्यवाही करते हुए दुकान से 1 किलो 756 ग्राम डोडा पोस्त व 376 ग्राम अफीम बरामद की है। साथ ही एक आरोपी अचलाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में लोकल स्पेशल एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट चलाये जा रहे अभियान के तहत भीनमाल थाने के एसआई गनी मोहम्मद मय पुलिस जाब्ता के द्वारा रात्री गश्त के दौरान संदिग्ध लगने पर भीनमाल थाना क्षेत्र के रेबारियों की ढाणी स्थित उगमणावास में एक किराना दुकान में तलाशी ली।
जिस पर दुकान से प्लास्टिक की थैली में 376 ग्राम अवैध मादक पदार्थ निर्मित अफीम व प्लास्टिक के कट्टे में 01
किलो 756 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाया गया। जिसको बरामद किया गया। साथ ही आरोपी दुकानदार अचलाराम पुत्र पुनमाराम देवासी को गिरफ्तार किया। पुलिस के एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कार्यवाही पुलिस टीम में एसआई गनी मोहम्मद, हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल, कॉन्स्टेबल रामलाल, तपेन्द्र सिंह व पवन कुमार रहे हैं।