
PALI SIROHI ONLINE
जालोर।नदी में अवैध बजरी खनन कर प्रयुक्त करने के मामले में नौसरा पुलिस एक डंपर को जब्त करने के साथ आरोपी ड्राइव जूजाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन अखरोट के तहत कार्रवाई
नौसरा थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि एसपी ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन अखरोट के तहत नौसरा थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर शाम को अवैध बजरी से भरा एक डंपर को जब्त किया। इसके बाद डंपर को थाने लेकर आए।
आरोपी गिरफ्तार
साथ ही पुलिस ने डंपर ड्राइवर नोसरा थाना क्षेत्र मेघवालों का वास बाला निवासी जूजाराम (46) पुत्र हरा राम मेघवाल को गिरफ्तार किया। एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। कार्रवाई पुलिस टीम में हैड कॉन्स्टेबल मनोहरलाल कॉन्स्टेबल हस्तीमल, कोहलाराम, श्यामलाल, ओमाराम, जयसिंह, संजय मीणा, नैनाराम, शेरसिंह व शिवराजसिंह रहे।


