PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में शहर के रतनपुरा रोड व फतेह विहार के बीच मंगलवार देर रात करीब 2.30 बजे 4 चोरों ने कॉलोनी में 3 अलग-अलग जगह चोरी की घटना का अंजाम दिया गया। जिसमें 2 जगह से बाइक व एक दुकान से सामान चोरी कर ले गये। घटना के वक्त सीसीटीवी में कैद हुए चोर हाथ में रॉड लेकर घूमते नजर आए।
4 चोरों ने रात 2.30 बजे की वारदातें
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे 4 चोर शिवाजी नगर, फतेह विहार कॉलोनी में चारी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें एक बाइक व दुकान किराना सामान सहित नकदी लेकर फरार हो गये। रतनपुरा रोड पर स्थित रेलवे अंडरब्रिज के पास किराना दुकान के मालिक हरसन कुमार ने बताया कि उसकी दुकान दौलाराम के घर में किराणे की दुकान है।
दुकान में एक दिन पहले ही नया सामान लाया था। दूसरे दिन घर से आकर देखा की शटर टूटा हुआ था और दुकान में सामान बिखरा हुआ था। देखा तो अन्दर से चोर 10 हजार रुपए नकदी, करीब 3500 रुपए के सिक्के, किराणा सामान घी, साबुन, खाने का तेल, आटे का पैकेट, नमकीन, चाय पत्ती, गुटखे, मेगी, गुड़, रेजर समेत कॉस्मेटिक का सामना चोरी कर ले गये।
बाइक, नकदी व सामान किया पार
वहीं फतेह विहार के पास दुकान मालिक मनोहरसिंह गुर्जर ने बताया कि उसके घर से चोर बाइक चोरी की। जिसके बाद उसकी दुकान आए। यहां ताला खोलकर करीब 4 हजार रुपए और सिगरेट, गुटखे व तेल चोरी कर ले गए। किराने की दुकान के बाद दुत्रूसरी जगह एफसीआई रोड पर पहुंच कर एक मकान में इनमें से 2 चोर फाटक खोलकर प्रवेश करते हैं। यहां बरामदे में पड़ी बाइक (केटीएम) को बाहर निकालने ले गये। लेकिन शुरू नही होने पर कुछ दूरी पर छोड़ कर चले गये। फतेह विहार के पास एक फार्म हाउस से बाइक चोरी कर कर निकल जाते है।