PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के थर्ड फेस स्थित दाता धर्मकांटे के पास रात करीब 3 बजे खड़ी ट्रकों से बैटरी चोरी करने व दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास करते समय लोगों ने युवक को पकड़ लिया। पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि चोर का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जालोर के तासखाना वावड़ी निवासी प्रकाश उर्फ राजुराम पुत्र तुलसाराम जालोर के थर्डफेस स्थित दाता धर्मकाटे के सामने खड़ी ट्रकों से बैटरी चुराने के बाद श्रीसुन्धा टी स्टॉल की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान लोहा तोड़ने की आवाज सून कर ग्रेनाइट फैक्टरियों व कारखानों में काम कर रहे लेबर आकर देखा तो एक युवक ताला तोड़ने का प्रयास कर रहा था।
इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। चैक करने पर युवक के पास से बेटरी भी मिली। जिसके बाद एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। और पुलिस को सूचना दी गई। लोगों के पूछने पर बताया कि वह और उसका एक दोस्त यहां श्री सुन्धा टी स्टोल की दुकान में चोरी करने के लिए आए थे। इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया। और पुलिस के हवाले कर दिया।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे