PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
चौधरी बने अखिल भारतीय साहित्य परिषद तहसील अध्यक्ष
तखतगढ 25 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) अखिल भारतीय साहित्य परिषद्,जालोर की ओर से साहित्यकार डॉ. नृसिंह राजपुरोहित की जन्मसदि पर “मायड़ री भेलप” कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद् हॉल जालोर में किया गया । जिसमे अखिल भारतीय साहित्य परिषद् तहसील आहोर के कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य सचेतक (कैबिनेट मंत्री) जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता मे व प्रांत उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद परमानंद भट्ट , राजस्थानी कवि नरपत आशिया”वैतालिक”, कवि भरत दर्जी कोराणा, साहित्यकार हरिशंकर राजपुरोहित,की उपस्थित में अध्यक्ष महिपाल चौधरी”बिजली”, उपाध्यक्ष वचन मेघ चरली, सचिव श्रवण राव, कोषाध्यक्ष मदन को बनाया गया ।सभी साहित्यकारों व सभी विद्वान कवियों ने नई कार्यकारणी गठित होने पर शुभकामनाएं और बधाई दीं।