PALI SIROHI ONLINE
जालोर-शहर के नये बस स्टैंड पर पुलिस की नाकाबंदी को देख शराब के नशे में फिल्मी स्टाइल में कार को दौड़ाने और पुलिस के द्वारा रोकने पर नही रुकने पर पुलिस पीछा करने चालक को पकड़ा। लाइसेंस नहीं होने पर ईनोवा कार को जब्त किया है। हेड कॉन्स्टेबल पोपटलाल ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार की देर रात को शहर के बागोड़ा पर स्थित नये बस स्टैंड के पास वाहनों की चैकिंग के लिए नाकाबंदी की गई थी।
इसी दौरान बिशनगढ की ओर से आ रही एक कार जिसके नम्बर प्लेट पर कैप लगी थी। जिसको देख पुलिस ने कार को रुकवाने की कोशिश तो चालक ने पुलिस को देखकर मौके से कार को तेज रफ्तार से निकाल कर भाग गया। वहीं पुलिस ने पीछाकर बस स्टैंड के पास ही गली में कार को घेर कर दबोच लिया। इसके बाद इनोवा कार को जब्त करने के साथ कार चालक आलासन निवासी हिन्दु सिंह पुत्र विजय सिंह को पकड़ लिया। जिसके बाद मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। जहां चालक ने शराब पी रखी थी।