PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रामसीन थाना क्षेत्र के मुडतरा सीली गांव में रात करीब 8 बजे सड़क किनारे खड़े दो युवकों को बस ने कुचल दिया। दोनों युवक बाइक के पास खड़े थे। हादसे में भूतगांव निवासी खगाराराम की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे साथी को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
रामसीन थानाधिकारी कमल किशोर ने बताया- रामसीन के मुडतरा सिली गांव में रात करीब 8 बजे सड़क किनारे बाइक के पास खड़े दो युवको को एक निजी बस ने कुचल दिया। जिसमें रामसीन के मांडोली के पास भूतगांव निवासी खगाराराम पुत्र फीकाराम मेघवाल के ऊपर से बस गुजर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके पास खड़ा मांडोली निवासी बदाराम पुत्र मसाराम हिरागर साइड में गिर गया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देखकर बस चालक मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद मृतक खगाराराम के परिजन व समाज के लोग एकत्रित हुए। परिजनों ने शव के पोस्टमॉर्टम से पहले चालक की गिरफ्तार की मांग की। हालांकि सुबह तक पुलिस ने ड्राइवर को दस्तयाब कर दिया। जिसके बाद दोपहर में शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।