PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर के सेठ सांवलियाजी मंदिर से माली समाज के श्रद्धालुओं का संघ चितौड़गढ़ स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर में दर्शन के लिए बुधवार को रवाना हुआ। दल करीब 8 दिन की पैदल यात्रा कर चितौड़गढ़ पहुंचेगा। जहां मां के दर्शन कर आहोर लौटेंगे। इस दौरान परिजन व समाज के लोगों ने माला पहनाकर दल को रवाना किया।
बाबूलाल ने बताया- सभी पैदल श्रद्धालु माली समाज के आराध्य देव लिखमीदास महाराज की पूजा अर्चना कर माधोपुरा स्थित सांवलियाजी मंदिर एकत्रित हुए। जहां समाज बंधुओं ने माली समाज के पैदल यात्रियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर महिलाओं ने नृत्य, मंगल गीतों व माताजी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं को आहोर से रवाना किया। उन्होंने बताया कि सभी श्रद्धालु 6 साल से लगातार पैदल यात्रा कर चितौड़गढ़ जा रहे हैं। करीब 8 दिन की पैदल यात्रा के बाद मंदिर पहुंचेंगे।
इस दौरान संघ में बाबूलाल, नरपत, अशोक गहलोत, मगन माली, सावलाराम, शंकरलाल, प्रवीण माली, हेमंत माली, जगदीश गहलोत, कमलेश, जनक माली, कमलेश, अशोक, सुशील, जीतू, नाती देवी, हंजा देवी सहित माली समाज के अनेक लोगों की मौजूदगी रही।