PALI SIROHI ONLINE
जालोर-फोन पर बात कर कर रहे बोलेरो ड्राइवर ने बाइक सवार मां-पिता और बेटी को टक्कर मार दी।
तीनों 20 मीटर घिसटते हुए वेल्डिंग की दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी से टकरा गए। मामले में मां-बेटी गंभीर घायल हो गए। जहां मासूम का इलाज जारी है वहीं मां को पालनपुर (गुजरात) रेफर कर दिया।
मामला जालोर के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के बिशनगढ़ से मांडवला की जाने वाले रास्ते का गुरुवार शाम 4:30 बजे का है।
बिशनगढ़ पुलिस के अनुसार, बाइक सवार बाबूलाल चौधरी (27) उसकी पत्नी हवली देवी (23) व उसकी बेटी इशिका कुमारी (2) को बोलेरो ने टक्कर मार दी। बोलेरो जब्त कर ली गई है। ड्राइवर को डिटेन किया गया है। मामले में जांच जारी है।ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था
प्रत्यक्षदर्शी बाबूलाल ने बताया- फोन पर बात करते हुए दुकान के बाहर खड़ा था। तभी अचानक धमाका हुआ और बाइक सवार परिवार घिसटता हुआ वेल्डिंग की दूकान के बाहर आकर गिरा। उनकी बाइक यहां खड़ी एक स्विफ्ट कार से टकरा कर रुक गई। बोलेरो का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था। ऐसे में यह हादसा हुआ।
मां को गुजरात रेफर किया
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत उपचार के लिए तीनों को जालोर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि हवली देवी के सिर पर गहरी चोट आई है, हालत गंभीर होने पर उन्हें एंबुलेंस से पालनपुर (गुजरात) रेफर किया गया। वहीं बच्ची का इलाज जालोर अस्पताल में जारी है।

