PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर से रतनपुरा जाने वाले रास्ते पर गुरुवार की शाम को एक बाइक व बस की भिड़त हो गई। जिसमें एक युवक नरपत माली की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक को गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया गया है। बस की स्पीड़ इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद करीब 50 फीट तक बाइक सहित दोनों युवकों को घसीट कर आगे तक ले गई
जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम को जालोर के बड़ी पोल के बाहर निवासी नरपत पुत्र उमाराम माली व गौडिजी निवासी प्रकाश पुत्र चुनाराम माली बाइक पर रतनपुरा की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान जालोर के नये बाइपास रोड पर बनाये अंडर ब्रीज के पास बनी सड़क पर आहोर की ओर से आ रही बी के खोखर की बस ने तेज गति से बाइक को चपेट में ले लिया।
जिसमें नरपत पुत्र उमाराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रकाश को गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया। घटना के बाद चालक बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद 50 फीट तक बाइक को घसीटा
बता दें बस व बाइक की भिड़ंत में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। वहीं बस चालक क्रॉसिंग रोड होने के बाद भी इतनी तेज गति बस को चला रहा था कि हादसे के बाद बस चालक बाइक व दोनों युवकों को करीब 50 फीट तक घसीट कर ले गया।
जिसके बाद बस रोड किनारे पड़े बड़े पत्थर को टक्कर मारने के बाद रूकी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ ने युवकों को बस के नीचे से बाहर निकाल निजी वाहन से जालोर के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।