PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भारत बंद के आह्वान को लेकर जालोर में मंगलवार को कलेक्टर पूजा पार्थ और एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने अफसरों की बैठक ली। दोनों ने कलेक्ट्रेट सभा भवन में भारत बंद संघर्ष समिति व व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा की। साथ ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की।
बैठक के बाद दोनों ने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मुख्यालय पर 2 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर समेत जिलेभर में 550 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
एससी और एसटी वर्ग के द्वारा भारत बंद का आव्हान किया गया है। इसके लिए जालोर में भी संघर्ष समिति के द्वारा व्यापार मंडलों से बंद को समर्थन की अपील की है। हालांकि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। जिनमें चिकित्सा, पेयजल, शिक्षण संस्थाए, सार्वजनिक परिवहन, रेल, पेट्रोल पंप, दूध डेयरी व बैंक खुले रहेंगे। वहीं दोनों ने आमजन से भी अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देंवे। शांति व भाईचारा बनाए रखें और किसी भी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
सोनगरा बालोद्यान में इकट्ठा होंगे लोग
जालोर जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में उपखंड स्तर पर भारत बंद के आह्वान के तहत प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके तहत जिला मुख्यालय के सूरजपोल के बाहर स्थित सोनगरा बालोद्यान में सुबह 10 बजे लोग एकत्रित होंगे। सभा का आयोजन कर रैली के रूप में अस्पताल चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर करीब 1 बजे ज्ञापन देंगे। इस दौरान जिला मुख्यालय पर करीब 2 हजार लोगों के एकत्रित होने की संभावना हैं।
यह रहेगी सुरक्षा की व्यवस्था
जिला मुख्यालय पर 2 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित 200 से अधिक पुलिस जवान व जिले में कुल 550 से अधिक जवान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। वहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी।